मुंडावर (अलवर). खानपुर अहीर गांव की मुख्य सड़क मार्ग पर कीचड़ जमा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. कीचड़ होने के कारण आए दिन राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार होते रहते हैं. जिससे परेशान होकर मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.
मुंडावर में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन खानपुर अहीर गांव में मुख्य मार्ग पर गंदा पानी और कीचड़ जमा है. यह सड़क मुंडावर से बावल के लिए मुख्य सड़क मार्ग है. वहीं कीचड़ जमा होने के कारण सड़क पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. ततारपुर से अलीपुर के अंतर्गत 36.50 किलोमीटर लंबी यह रोड 55.71 करोड़ की लागत से बनी है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का निर्माण करते समय पानी की निकासी के लिए किसी प्रकार का प्रबंध नहीं किया गया है. इसलिए मुख्य सड़क मार्ग पर हमेशा कीचड़ युक्त पानी भरा रहता है. यह कीचड़ दुर्घटना के साथ कई बीमारियों को भी आमंत्रण दे रहा है.
यह भी पढ़ें.अलवरः लड़की भगाने के मामले में पीड़ित परिवार ने पुलिस पर लगाए कई आरोप
वहीं मुंडावर पंचायत समिति की पूर्व प्रधान तारा देवी ने बताया कि इस समस्या को लेकर अनेक बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हो पाया है. सड़क पर कीचड़ होने के कारण अनेक बार राहगीर दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं. साथ ही गांव के समाजसेवी राजपाल सिंह यादव और पूर्व नायाब तहसीलदार कबूल चन्द ने कहा कि मुख्य सड़क मार्ग होने के कारण वाहनों का आवागमन अधिक रहता है. सड़क पर पानी भरे होने के कारण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
यह भी पढ़ें.अलवरः विदेशों से आए 116 भारतीयों को ESIC Medical College में रखा जाएगा
दूसरी तरफ डेंगू और मलेरिया जैसी मौसमी बीमारियों का भी खतरा बना रहता है. इस समस्या के कारण आए दिन छोटे-मोटे हादसे होते रहते हैं. बड़े हादसे होने की आशंका हमेशा बनी रहती है. जिसको लेकर मुख्य मार्ग पर महिलाओं सहित अनेक ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर समाजसेवी और सेवानिवृत्त हवलदार धर्मपाल यादव, उमेद सिंह यादव, कर्ण सिंह यादव, राजेश यादव, शिवजी नंबरदार, पूर्व पंच महावीर सिंह, पेमराज मेघवाल, सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे.