मुंडावर (अलवर). क्षेत्र के गांव सिरोडखुर्द स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय को खेल मैदान के लिए आवंटित करीब 18 बीघा 6 बिसवा जमीन अतिक्रमण का शिकार है. जिसके चलते रविवार को ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार के सामने प्रदर्शन कर एसडीएम रामसिंह राजावत को ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों ने बताया कि एक तरफ जहां सरकार राजकीय स्कूलों के भौतिक विकास के लंबे-चौड़े दावे कर निजी स्कूलों से प्रतिस्पर्धा की बात कर रही है और नामांकन बढ़ाने की बात करती है. वहीं खेल मैदानों पर हो रहा अतिक्रमण गुहार लगाने के बावजूद हट नहीं पा रहा है.
पढ़ें-केंद्रीय मंत्री शेखावत ने CM गहलोत पर साधा निशाना, कहा- मुख्यमंत्री सो रहा है, राज्य जल रहा है
ऐसे में सरकारी स्कूलों की ओर कैसे बच्चों का रुझान रह पाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि खेल मैदान से अतिक्रमण नहीं हटने से बच्चों को सहशैक्षिक गतिविधियों से वंचित होना पड़ रहा है. गांव सिरोडखुर्द के राउमावि के खेल मैदान की भूमि पर गांव के ही कुछ लोगों ने खेल मैदान की जमीन पर बाथरूम और कमरे, झोंपड़ी बनाकर ईंधन रखकर कच्चा और पक्का अतिक्रमण कर लिया है, जबकि करीब चार साल पहले ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से विद्यालय खेल मैदान की सम्पूर्ण भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर स्कूल प्रशासन को सीमांकन करके दे दी गई थी, लेकिन हाल ही में आए प्रधानाचार्य की ओर से स्कूल खेल मैदान की भूमि पर ध्यान नहीं दिया गया और पुनः अतिक्रमण होने लगा.