अलवर.जिले के भिवाड़ी में दिनों बेखोफ चोरों का बोलबाला है,जो आए दिन बैंक एटीएम,फैक्ट्री और रिहाईसी घरों में सेंध मारी कर रहे है. वहीं एक चोर ने फूलबाग थाना क्षेत्र के सेक्टर दो और तीन के चार - पांच घरों के ताले तोड़ा कर कई सामान चुरा ले गया.
अज्ञात चोर ने 5 घरों के ताले तोड़े...सीसीटीवी में कैद हुई घटना - राजस्थान
अलवर में भिवाड़ी के सेक्टर दो और तीन में अज्ञात चोर ने चार - पांच घरों के ताले तोड़ कर कई कीमती सामान चुरा ले गए. यह पुरी घटना एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
यह पूरी कारगुजारी एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से वारदात को अंजाम दे रहा है. वहीं एक के बाद एक कई घरों में सेंधमारी करने के बाद एक घर से मात्र 15 सौ रुपये की ही नकदी मिल पाई.वहीं अभी पीड़ित परिवारों की ओर से जांच की जा रही है.जेवरात या कोई अन्य कीमती सामान आदि तो गायब नही है.