(राजगढ़)अलवर. उपखंड क्षेत्र के दुब्बी गांव में खेत की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों के 8 लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए राजगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. सात लोगों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रैफर कर दिया गया. झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस ने राजगढ़ चिकित्सालय में घायलों से घटना की जानकारी ली. चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार दुब्बी गांव में शुक्रवार को देर शाम खेत की जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े में राजंती, रत्तीराम, चांद बाई, मुथरी, हजारीलाल गंभीर रूप से घायल हो गए.