राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कश्मीर के शोपियां में आर्मी के लिए दूध लेकर गए ट्रक ड्राइवर की आतंकी हमले में मौत - kishangarhbas police station area

जम्मू कश्मीर के शोपियां के चित्रगांव में ट्रक चालकों पर गुरुवार शाम को हुए आतंकी हमले में अलवर जिले के खोहाबास निवासी इलयास खान की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक इलियास आर्मी के लिए दूध लेकर गया था और गाड़ी शुक्रवार सुबह खाली होनी थी. इसके बाद वापसी में सेब लेकर लौटना था. इसी बीच गुरुवार शाम को आतंकियों ने दो ट्रकों को आग के हवाले कर दिया था. इस घटना के बाद परिजनों में रोष व्याप्त है. इलियास की मौत की सूचना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

किशनगढ़बास थाना क्षेत्र, शोपियां ट्रक चालक की मौत, kishangarhbas police station area, shopian truck driver killed, news alwar, अलवर समाचार

By

Published : Oct 25, 2019, 12:33 PM IST

अलवर. जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के खोहाबास गांव निवासी ट्रक चालक इलियास खान के घर पर मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के घर पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है. परिजनों में दुख के साथ रोष है कि प्रशासन ने उनकी अभी तक कोई सुध नहीं ली है.

कश्मीर के शोपियां में ट्रक ड्राइवर की आतंकी हमले में मौत

परिजनों का कहना है कि इलियास 17 अक्टूबर को जयपुर से आर्मी के लिए दूध लेकर कश्मीर गया था. परिजनों का कहना है कि जब दूध आर्मी के लिए लेकर गए थे तो आर्मी को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवानी चाहिए थी. मृतक के तीन बेटियां और एक बेटा है. उसकी पत्नी मजदूरी करती है.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर में आतंकी हमला, फिर निशाने पर आया राजस्थान का ट्रक ड्राइवर, दस दिन के भीतर दूसरी घटना

गांव में खेती के लिए जमीन नहीं है. इसलिए परिजनों ने मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की है. मृतक चालक इलियास खान ट्रक मालिक जावेद निवासी उदाका का ट्रक चलाता था. गौरतलब है कि पूर्व में भरतपुर जिले के शरीफ खान की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details