राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ट्रेन यातायात पूरी तरीके से बंद, लोगों को रेलवे कर रहा पैसा रिफंड - railway news

लॉकडाउन के तहत 3 मई तक रेलवे ने ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा रखी है. ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले से टिकट बुक किया है. उन्हे रेलवे की तरफ से लगातार टिकट का पैसा रिफंड दिए जा रहे हैं.

अलवर न्यूज़ , रेलवे न्यूज़ , टिकट का पैसा रिफंड , यातायात ठप , लॉकडाउन अपडेट , alwar news , ticket fare will be returned , railway news , alwar railway
ट्रेन यातायात पूरी तरीके से बंद

By

Published : Apr 26, 2020, 8:45 AM IST

अलवर. देश में रेल सेवा पूरी तरह से बंद हैं. ऐसे में जिन लोगों ने यात्रा के लिए टिकट कराए थे. उन्हे रेलवे की तरफ से लगातार टिकट का पैसा रिफंड दिए जा रहे हैं. इसी का चलते अलवर में करीब 16 लाख रुपए के टिकट यात्रियों ने करवाए थे. जिनमें से 60 प्रतिशत टिकट ऑनलाइन हैं. जबकि 40 प्रतिशत रेलवे के काउंटर से बनवाए गए हैं. जिसके तहत ऑनलाइन टिकट के रिफंड यात्रियों के खाते में पहुंचेंगे. जबकि मैनुअल टिकट कराने वाले यात्रियों को रेलवे के आरक्षण केंद्र पर पहुंच कर रिफंड का पैसा लेना होगा.

बता देंं 25 मार्च से रेल सेवा बंद हैं. इससे पहले तक औसतन 1 दिन में अलवर में लगभग 1000 रेल टिकट बुक होते थे. जिन्हे यात्री 3 माह पहले ही बुक करा लेते हैं. ऐसे में अलवर में 16 लाख से अधिक के टिकट यात्रियों ने करवाए हैं.

ये पढ़ें-अलवरः कोरोना सर्वे कर रही टीम पर पथराव, 2 गिरफ्तार

वहीं यात्रियों की तरफ से लगातार रिफंड लेने के लिए रेलवे से जानकारी ली जा रही है. इसके अलावा अलवर जंक्शन से प्रतिदिन 30 से 35 हजार यात्री विभिन्न ट्रेनों में सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे को प्रतिदिन होने वाली करोड़ों रुपए की आय का नुकसान हुआ है. रेलवे की तरफ से जिन यात्रियों ने टिकट बुक कर आए थे. उसका रिफंड यात्री 3 माह तक कभी भी ले सकता हैं. जिसमें किसी भी तरह की कोई कटौती नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details