अलवर.तिरंगा रैली शहर के मुख्य बाजारों से मन्नी का बड़ होती हुई शहीद स्मारक पर समाप्त हुई. इसमें सैकड़ों युवाओं ने हिस्सा लिया. युवाओं ने अभिनंदन के नारे लगाए और भारत माता की जय कार की.
अभिनंदन की वतन वापसी पर अलवर के युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा - तिरंगा रैली
विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी के मौके पर अलवर के युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली. इस दौरान डीजे पर युवाओं ने जमकर डांस किया और देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए.
युवाओं ने निकाली तिरंगा यात्रा
इस दौरान रैली में शामिल युवाओं ने सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि आतंकी संगठनों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखनी चाहिए. जिससे आतंकी संगठन कोई भी गलत हरकत नहीं करें. अभिनंदन देश का वीर सैनिक है. जिस तरह से उसने हिम्मत दिखाई है, वह अपने आप में लाखों देश वासियों का पाकिस्तान को जवाब है.