अलवर. रणथंभौर से सरिस्का में शिफ्ट किए गए बाघ st29 ने भैंस का शिकार किया (Tiger St29 hunted buffalo) है. यह बाघ आबादी की तरफ बढ़ रहा है. ऐसे में बाघ की मॉनिटरिंग बढ़ाई गई है. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा कि रणथंभौर के बाघ जंगल से बाहर निकलते हैं. इसलिए बाघ पर नजर रखी जा रही है. जिस एरिया में बाघ st29 है, वहां तीन बाघिन की टैरेटरी है.
रणथंभौर से सरिस्का में शिफ्ट किया गया युवा बाघ को सरिस्का का जंगल भाने लगा है. बीते दिनों बाघ ने एक भैंस का शिकार किया. साथ ही आसपास के क्षेत्र में घूम कर जंगल का जायजा लिया. सरिस्का में बाघिन एसटी 10, एसटी 12 और एसटी 22 के साथ कोई भी मेल बाघ नहीं था. बाघिन एसटी 10 लोज एरिया, एसटी 12 पनिढाल और एसटी 22 पनिढाल के पास रहती है. सरिस्का के अधिकारियों ने कहा युवा बाघ आबादी की तरफ बढ़ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि रणथंभौर के बाघ जंगल से बाहर निकलते हैं. वहां के बाघों का यह स्वभाव है. ऐसे में युवा बाघ जंगल से बाहर नहीं निकले, इसके लिए सरिस्का प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.