राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बानसूर में बीती रात अलग-अलग जगह सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत

बानसूर में शुक्रवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई. जिसके बाद शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों शवों का एक साथ पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, alwar news, rajasthan news
बानसूर में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत

By

Published : Oct 17, 2020, 5:28 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले के बानसूर में शुक्रवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार बानसूर में पहला हादसा नारायणपुर रोड नोपलावाली ढाणी में हुआ है. जहां बाइक को आज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार घायल हो गया. वहीं सूचना पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक राकेश जागिड़ को एम्बुलेंस से बानसूर सीएचसी लाया गया. जहां घायल की हालत नाजुक होने पर उसे कोटपूतली रेफर कर दिया गया.

जिसके बाद रास्ते में ही युवक राकेश की मौत हो गई. वहीं दूसरा सड़क हादसा बानसूर के गांव हरसोरा में हुआ है. जहां दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. जिसमें एक बाइक पर सवार दो युवक सोमदत्त व आकाश की बानसूर सीएचसी लाते समय मौत हो गई. जिसके बाद हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

बता दें कि बानसूर उपखंड क्षेत्र में बीती रात को दो जगहों पर अलग-अलग भीषण सड़क हादसे हो जाने पर तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं हरसोरा में हुई दुर्घटना में बावरिया निवासी सोमदत्त व भरतपुर निवासी आकाश जाटव मजदूरी का कार्य करते थे. वह देर शाम को मजदूरी कर घर लौट रहे थे तो रास्ते में ही दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया और दूसरे का सीएचसी लाते समय रस्ते में ही मौत हो गई.

पढ़ें:अलवरः बीबीरानी-बहरोड़ रोड पर बाइक सवार को आज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

वहीं दूसरी बाइक सवार बाइक को छोड़कर फरार हो गया. वहीं कस्बे के नौपला वाली ढाणी स्थित बाइक सवार राकेश जांगिड़ घर आते वक्त अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसको सीएचसी बानसूर लाया गया.

जहां उसकी उपचार कर हालत नाजुक होने पर कोटपूतली के लिए रेफर कर दिया गया. जसके बाद कोटपूतली ले जाते समय राकेश जांगिड़ ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह पुलिस ने तीनों शवों का एक साथ पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details