भिवाड़ी (अलवर). जिले में लॉकडाउन को लेकर पूरी तरह से स्थिति बेअसर नजर आ रही है. औद्योगिक क्षेत्र होने के चलते लोगों का अलग-अलग इलाकों से बेरोकटोक आना और जाना जारी है. कुछ इलाकों में आवाजाही स्थानीय पुलिस मुख्य मार्गों पर बांस बल्ली इत्यादि और अवरोधक लगाकर बंद किया है. लेकिन मुख्य रूप से हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले लोगों की कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट भिवाड़ी मोड़ पर चेक नहीं की जा रही है.
सबसे चिंता करने वाली बात यह है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़े जाने के प्रयास किए जाने चाहिए, वहां पर यह प्रयास पूरी तरह से विफल नजर आ रहे हैं. बात करें मुख्य रूप से हरियाणा, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र से आने वाले लोगों की कोविड-19 आरटीपीसीआर रिपोर्ट भिवाड़ी मोड़ पर चेक नहीं की जा रही है क्योंकि जिन अधिकारी कि यहां पर ड्यूटी लगाई गई है. वह गत 2 दिनों से नदारद हैं. यह नाका 2 बजे बाद सिर्फ और सिर्फ जुगाड़ के सहारे अपना काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. या यूं कहें कि जिस स्तर पर यहां मुस्तैदी होनी चाहिए वह बिल्कुल भी नहीं है. पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं है, ना ही यातायात पुलिस का कोई जवान मौजूद है, यहां पर मौजूद है तो सिर्फ कुछ आरएसी के जवान मौजूद हैं.