बहरोड़ (अलवर).राजस्थान हरियाणा सीमा के पास बावल गांव माजरा के पास कच्चे रास्ते से होकर गुजर रही खेत से हिंदुस्तान पेट्रोलियम पाइप लाइन को अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करने का मामला सामने आया है.
बावल थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया, हिंदुस्थान पाइप लाइन के कम्पनी के द्वारा शिकायत दी कि राजस्थान हरियाणा सीमा से गुजर रही पाइप लाइन से अज्ञात चोरों ने पाइप से पम्प लगाकर तेल चोरी कर रहे हैं. इस पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. साथ ही पाइप लाइन में नोजल और वाल लगाकर तेल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस अज्ञात लोगों को पकड़ने के लिए तलाश में जुट गई है. एक साल पहले भी नीमराना के शाहजहांपुर में भी पाइप लाइन से नोजल लगाकर चोरी करने का मामला सामने आया था. लेकिन भी तक आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है.