भिवाड़ी(अलवर). जिले में बुधवार को स्कूटी पर आए कुछ लोगों द्वारा युवक को गोली मारने का मामला सामने आया था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने गुरुवार शाम को बताया कि महेश जोशी ने पुलिस को गुमराह करने और टीटू को फसाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी. भिवाड़ी के पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह ने पूरे प्रकरण का खुलासा करते हुए बताया कि महेश जोशी व टीटू दोनों एक ही बुटीक पर काम करते थे. जिसको लेकर दोनों में आपस में नहीं बनती थी. इसी को लेकर महेश ने टीटू को रास्ते से हटाने के लिए यह पूरी साजिश रची थी.
युवक ने दुश्मनी निकालने के लिए खुद पर चलाई थी गोली, पुलिस ने किया हुआ खुलासा - fired
जिले के फूल बाग थाना क्षेत्र स्थित एक निजी होटल के पास बुधवार को एक युवक को गोली मारने की घटना हुई थी. इस मामले में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने मामले का महज 24 घंटे में खुलासा करते हुए साफ किया कि घटना में घायल भरतपुर निवासी महेश जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी टीटू को फसाने के लिए खुद को गोली मारी थी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
देवेंद्र सिंह, डीएसपी, भिवाड़ी
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ करते हुए घटना में प्रयोग दो देशी कट्टे और जिंदा कारतूस सहित कार भी बरामद कर ली है. पूरी घटना में साथी रहे पवन बैरवा से भी पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की। तो साफ हुआ कि घटना में टीटू का कोई लेना देना नहीं है। जबकि टीटू से दुश्मनी रखते हुए महेश ने खुद ही पूरी साजिश को रचा था। बहरहाल पुलिस ने साजिश रचने व अवैध हथियार रखने के मामले में महेश को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार किया है व मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.