अलवर. जिले के खेड़ली में रविवार रात एक शख्स ने अपने चचेरे भाई को गोली मार दी. गोली चलते ही खेड़ली कस्बे में हड़कंप मच गया...वहीं, वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
वहीं, घायल युवक को लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां, हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया. चतर मीणा पुत्र राधेलाल मीणा उम्र 48 साल स्थानीय समूची रोड स्थित अपनी बजाज की एजेंसी पर बैठा हुआ था. इसी दौरान उसका ताऊ का लड़का जगदीश मीणा दुकान पर आया और उसके सिर में गोली मार दी.
शख्स ने चचेरे भाई को सिर में मारी गोली उधर, अचानक हुई घटना से बेखबर लोगों ने गोली की चलने की आवाज सुनी और मौके पर पहुंचे. वहां, चतर मीना को खून में लतपत पाया, जिस पर 108 एंबुलेंस की मदद से लोगों ने चतर को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया है.
परिजनों का कहना है कि दोपहर को जगदीश ने घर के बाहर बंदूक से हवाई फायर भी किया था. घर के सभी परिजन अपने खेतों पर चारा भरने गए थे. बंदूक चलाने पर वहां मौजूद अन्य परिजनों ने बंदूक को उससे लेकर अपने कब्जे में लिया. लेकिन, कुछ देर बाद आरोपी युवक घर में रखे देसी कट्टे को लेकर खेड़ली बाजार की एजेंसी पर पहुंचा जहां चतर लेटा हुआ था. इस दौरान जगदीश ने चतर के सिर में गोली मार दी.
वहीं, इस वारदात की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि अभी तक फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल सका है.