बानसूर (अलवर). भले ही पंचायती राज चुनाव की आचार संहिता लग गई हो, लेकिन बानसूर ग्राम पंचायत के राजीव सेवा केंद्र पर बने आधार लिंक मशीन के कमरे पर ताला लगा होने से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं. इसको लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में हंगामा कर दिया.
आधार लिंक मशीन वाले कमरे में अचानक जड़ा ताला ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच ग्राम सचिव की मिलीभगत के चलते उपभोक्ता पिछले 7 दिन से भारी सर्दी में परेशान हो रहे हैं. जब आधार लिंक मशीन के कमरे का ताला नहीं खुलने के बारे में ग्राम सचिव से पूछा गया तो उन्होंने कमरे की चाबी सरपंच के पास होने की बात कही और कंप्यूटर ऑपरेटर को कमरे से मशीन हटाने के लिए कहा. वहीं ग्राम पंचायत के चुनाव के चलते आचार संहिता लग चुकी है.
पढ़ेंः 'आचार सहिंता लग चुकी है...इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा'
सरपंच और ग्राम सचिव की मिलीभगत के चलते उपभोक्ताओं को चक्कर काटने पड़ रहे हैं. जिससे उनके ग्राम पंचायत से होने वाले कामकाज ठप हो गए हैं. सरपंच और ग्राम सचिव दोनों ही चाबी नहीं होने का हवाला दे रहे हैं. इस संबंध में जब बानसूर विकास अधिकारी मदन लाल बेरवा से पूछा गया तो उन्होंने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही और कहा कि ताला खोलने के लिए ग्राम सचिव को निर्देशित किया जा चुका है और जो आचार संहिता लगी है. उसकी निरंतर पालना की जाएगी.
वहीं कंप्यूटर ऑपरेटरो ने बताया कि आधार लिंक करने की मशीन बानसूर ग्राम पंचायत में ही है. जिससे उपभोक्ताओं को आधार कार्ड लिंक किए जाते हैं, लेकिन पिछले छह-सात दिन से उपभोक्ता यहां चक्कर काट रहे हैं. लेकिन बानसूर सरपंच आधार लिंग मशीन के कमरे की ताले की चाबी अपने पास रखता है. जिससे उपभोक्ता यहां पर चक्कर काट रहे हैं. चाबी नहीं होने के कारण कामकाज ठप हो रहा है. सरपंच ने कहा सामान यहां से उठाओ और नीचे काम करो, जबकि राज नेट ऊपर वाले कमरे में ही काम करता है. उस कमरे से बाहर नेटवर्क की प्रॉब्लम रहती है.
पढ़ेंः निर्वाचन आयोग का EVM से पंचायत चुनाव कराने का दावा फेल, बैलेट पेपर से होंगे वार्ड पंच के चुनाव
वहीं बानसूर विकास अधिकारी मदन लाल बेरवा का कहना है कि बानसूर ग्राम पंचायत में आधार लिंक मशीन के कमरे पर ताला होने की जानकारी नहीं थी. अब इसकी जानकारी मिली है. जिसको लेकर ग्राम सचिव को निर्देशित किया जा चुका है. वहीं चाबी नहीं मिलने पर ताले तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी और आचार संहिता की पालना की जाएगी.