बानसूर (अलवर).बानसूर के अलवर रोड पर हाजीपुर गांव के पास मंगलवार शाम को तेज स्पीड से आ रही स्कॉर्पियो का बैलेंस बिगड़ने से भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को मनोज पुत्र सुवालाल निवासी गिरूडी बानसूर और नेपाल सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी मोती सिंह की ढाणी बानसूर किसी काम से निकले थे और वापस घर की तरफ जा रहे थे. अलवर रोड पर हाजीपुर गांव के पास अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और वह लगातार पलटी 3-4 बार पलटी खाकर सड़क पर टेढ़ी खड़ी हो गई.
पढ़ें. Road Accident in Alwar : स्कूल से लौट रही छात्रा को कार ने मारी टक्कर, मौत...ग्रामीणों ने किया रोड जाम
मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से गाड़ी में सवार दोनों युवकों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां चिकित्सकों ने जांच कर मनोज को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे युवक नेपाल सिंह को गंभीर हालत में हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
कार की टक्कर से छात्रा की मौत : जिले के एमआईए थाना क्षेत्र में 10 दिन पहले स्कूल से लौट रही 11 वीं की छात्रा को कार चालक ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई. घायल अवस्था में उसे राजीव गांधी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसपर आक्रोशित छात्रों और ग्रामीणों ने अलवर-दिल्ली मार्ग पर जाम लगा दिया था.