अलवर. ट्रेनों में दिवाली से ज्यादा छठ की भीड़ है. उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. ट्रेनों में नो रूम के बोर्ड लग गए हैं. ऐसे में बिहार जाने वाले लोग परेशान हैं. वहीं, रेलवे की तरफ से अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. अलवर, जयपुर, रेवाड़ी, बांदीकुई, दिल्ली सहित आसपास के सभी स्टेशनों से पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं (Diwali Special Trains From Rajasthan) मिल रहा है.
दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-अजमेर रेलवे मार्ग पर अलवर प्रमुख स्टेशन है. अलवर से देश के ज्यादातर शहरों को जोड़ने के लिए ट्रेनें चलती हैं. अलवर जंक्शन से प्रतिदिन 80 से ज्यादा ट्रेनें गुजरती हैं. इनमें 20 ट्रेनें बिहार की तरफ जाती हैं. इसी तरह से जयपुर, अजमेर, बांदीकुई, रेवाड़ी और दिल्ली से 100 से ज्यादा ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड के विभिन्न शहरों के लिए संचालित होती हैं. 28 अक्टूबर से छठ पूजा शुरू है. ऐसे में छठ पूजा से 3 दिन पहले पूर्वांचल की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनें फुल हैं.
वहीं, 31 अक्टूबर को छठ पूजा समाप्त है. ऐसे में 1 और 2 नवंबर को पूर्वांचल से दिल्ली, जयपुर, अलवर सहित विभिन्न शहरों की तरफ आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को टिकट नहीं मिल रहा है. ऐसे में यात्री खासे परेशान हैं. ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग टिकट भी नहीं मिल रहा है. इस संबंध में रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. सभी प्रमुख स्टेशनों से पूर्वांचल की तरफ विभिन्न ट्रेनें चलाई (Additional Trains for Chhath Puja) गई हैं. लेकिन यात्री भार अधिक होने के कारण सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं. ऐसे में यात्रियों को अन्य वैकल्पिक रूट काम में लेने होंगे.