राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को एसओजी ने किया गिरफ्तार - SOG arrested thugs

राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को एसओजी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी हुकमचन्द मीना अलवर का रहने वाला है और वर्तमान में एफसीआई नई दिल्ली में असिस्टेंट ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है.

एसओजी की कार्रवाई, SOG action

By

Published : Nov 18, 2019, 10:44 PM IST

जयपुर. राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को एसओजी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. अंबेडकर नगर निवासी आरोपी हुकमचन्द मीणा अलवर का रहने वाला है और वर्तमान में एफसीआई नई दिल्ली में असिस्टेंट ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है.

एसओजी ने ठगी करने वाले गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया

वहीं, जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया है. आरोपी के खिलाफ अलवर के सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज हुआ था. लेकिन गिरोह का भंडाफोड होने के बाद आरोपी हुकमचंद मीणा फरार हो गया था. मुखबिर से आरोपी के चौमू आने की सूचना मिलते ही एसओजी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि बेरोजगारों युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का एसओजी ने शनिवार को पर्दाफाश कर रेनवाल नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और गिरोह के मुख्य सरगना हरि प्रकाश तोतला सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. एसओजी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें-अलवर के बानसूर में अवैध हथियार के साथ फायरिंग कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

एटीएस और एसओजी एडीजी अनिल पालीवाल ने बताया कि बेरोजगारों युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का एसओजी ने शनिवार को पर्दाफाश कर रेनवाल नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और गिरोह के मुख्य सरगना हरि प्रकाश तोतला सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था.

इसी गिरोह का एक अन्य सदस्य हुकमचन्द मीणा पुत्र मोहन लाल निवासी अंबेडकर नगर, थाना सदर जिला अलवर प्रकरण दर्ज होने की सूचना मिलते ही फरार हो गया था. पालीवाल ने बताया कि रविवार रात में मुखबिर से आरोपी के चौमू आने की सूचना मिलते ही एसओजी की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में आरोपी एफसीआई नई दिल्ली में असिस्टेंट ग्रेड-2 के पद पर पदस्थापित है. फिलहाल आरोपी की ओर से कितने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया गया है, इस बारे में गहन अनुसंधान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details