जयपुर. राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बेरोजगार युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को एसओजी ने सोमवार को गिरफ्तार किया है. अंबेडकर नगर निवासी आरोपी हुकमचन्द मीणा अलवर का रहने वाला है और वर्तमान में एफसीआई नई दिल्ली में असिस्टेंट ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है.
वहीं, जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपी ने युवाओं को नौकरी का झांसा देकर अपना शिकार बनाया है. आरोपी के खिलाफ अलवर के सदर थाना में ठगी का मामला दर्ज हुआ था. लेकिन गिरोह का भंडाफोड होने के बाद आरोपी हुकमचंद मीणा फरार हो गया था. मुखबिर से आरोपी के चौमू आने की सूचना मिलते ही एसओजी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि बेरोजगारों युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का एसओजी ने शनिवार को पर्दाफाश कर रेनवाल नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और गिरोह के मुख्य सरगना हरि प्रकाश तोतला सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था. एसओजी गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.