बानसूर (अलवर). क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ अवैध हथियार से फायरिंग कर दहशत फैला रहे आरोपी को बानसूर थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह देगड़ा ने टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया. वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने 315 बोर का कट्टा भी बरामद हुआ है.
बता दें जिला भिवाड़ी एसपी अमनदीप कपूर के आदेशानुसार सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और वीडियो में फायरिंग करते नजर आ रहे बदमाशों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान चलाया गया था. उसी के मध्य नजर रखते हुए बानसूर में भी ऐसे 2 मामले सामने आए थे.
मोहर सिंह उर्फ मुखराम गुर्जर 315 बोर का कट्टा के साथ वायरल वीडियो पर फायरिंग करता नजर आ रहा था. इस पर थाने में मामला दर्ज था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कई जगह दबिश देकर आरोपी को 315 बोर का कट्टा हथियार के साथ गिरफ्तार किया, जिसको शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया.
पढ़ेंः मानव तस्करी यूनिट ने रजाई-गद्दे बनाने की फैक्ट्री से 7 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त
बानसूर थाना एएसआई राज सिंह ने बताया कि मोहर सिंह कासू की ढाणी के द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध हथियार दिखाकर जनता को डरा धमका कर भय व्याप्त करने की नियत से सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल किया था. जिसकी जानकारी मिलने पर एसआई हनुमान प्रसाद द्वारा यह मामला 3 नवंबर को दर्ज करवाया गया था. उसके बाद मोहर सिंह गुर्जर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशानदेही पर 315 बोर का कट्टा बरामद किया गया.