अलवर.जिले के सदर थाना पुलिस ने रविवार को सरिस्का थाना क्षेत्र में निजी होटलों में अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. सदर थाना पुलिस ने इस मामले में 8 युवकों, 10 लड़कियों और दो होटलकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार ज्यादातर लड़कियां अन्य राज्य की रहने वाली हैं. पुलिस पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर क्यूआरटी की टीम के साथ मिलकर तीन होटलों पर कार्रवाई की थी. इस दौरान वहां से देह व्यापार करते 10 लड़कियों और 8 युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में पीटा एक्ट में गिरफ्तार किया है. जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.