राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

त्योहारों को देखते हुए रेलवे चलाएगा 6 विशेष ट्रेन, दो अलवर रूट पर होंगी संचालित - Weekly special train

दीपावली और दुर्गा पूजा को देखते हुए रेलवे ने छह अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. इसमें से दो ट्रेनें अलवर रूट पर संचालित होंगी. इससे अलवर रूट पर सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी राहत मिलेगी. क्योंकि अन्य रूटों की तुलना में अलवर रूट पर यात्रियों की संख्या ज्यादा रहती है. जिससे ने ही ये फैसला लिया है ताकि यात्रियों को खासा फायदा होगा.

Railways run six special trains, alwar news, अलवर खबर

By

Published : Sep 25, 2019, 2:00 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 7:35 AM IST

अलवर.दीपावली और दुर्गा पूजा के त्यौहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने छह हॉली डे स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया गया है. इसमें से अजमेर बांद्रा टर्मिनल अजमेर, अजमेर दिल्ली सराय रोहिल्ला अजमेर, जयपुर बांद्रा टर्मिनल जयपुर, जयपुर दिल्ली कैंट जयपुर, उदयपुर बीकानेर उदयपुर, भगत की कोठी बांद्रा टर्मिनल भगत की कोठी ट्रेन का संचालन होगा. क्योंकि दूसरे मांर्गों के अपेक्षा अलवर रुट पर यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा रहती है.

अलवर रूट पर छह ट्रेनें होंगी संचालित

अलवर रूट की बात करें तो गाड़ी संख्या 9623/9624 ट्रेन का संचालन 5 अक्टूबर से 28 दिसंबर तक होगा. यह ट्रेन तकरीबन 13 ट्रिप लगाएगी. ट्रेन का ठहराव अजमेर किशनगढ़ फुलेरा जयपुर गांधीनगर अलवर रेवाड़ी गुड़गांव दिल्ली कैंट स्टेशन पर होगा. ट्रेन में एक सेकंड एसी, दो थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी और दो गार्ड के डिब्बे होंगे.

पढ़ें- ट्रंप सिर्फ मेरे ही नहीं, भारत के भी अच्छे दोस्त हैं : PM मोदी

इसी तरह से गाड़ी संख्या 9731/9732 जयपुर दिल्ली कैंट जयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक होगा. इस दौरान यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को जयपुर से सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और दोपहर 1बजकर 20 मिनट पर दिल्ली कैंट पर पहुंचेगी. इसी तरह से गाड़ी संख्या 9732 दिल्ली कैंट से दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात 8 बजकर 40 मिनट पर जयपुर पहुंचेगी. दोनों ही दिशाओं में ट्रेन का ठहराव गांधी नगर जगतपुरा दौसा बांदीकुई अलवर रेवाड़ी गुड़गांव स्टेशन पर होगा.

पढ़ें- भोपाल हनी ट्रैप मामला, छत्तीसगढ़ से तार जुड़े होने की आशंका

बता दें कि ईशानी के अलवर जंक्शन पर प्रतिदिन 80 से अधिक ट्रेनों का ठहराव होता है. इन तीनों में 35 से 40 हजार यात्री विभिन्न रूटों पर सफर करते हैं. अलवर जंक्शन पर तीन प्लेटफार्म है, तो वहीं, उत्तर पश्चिम रेलवे में सबसे ज्यादा विद्युतीकरण अलवर जंक्शन और आसपास क्षेत्र में है. लेकिन पूरे रूट पर विद्युतीकरण कार्य नहीं होने के कारण अभी अलवर मथुरा रोड पर केवल एक विद्युत से ट्रेन का संचालन होता है.

पढ़ें- मोदी-ट्रंप की बैठक से हम संतुष्ट हैं : विजय गोखले

इस रूट केवल एक ही विद्युतीय ट्रेन चलती है. जिससे यात्री भार अन्य रूटों की तुलना में ज्यादा रहता है. इसलिए यात्रियों को ट्रेन के डिब्बे के गेट पर लटककर सफर करना पड़ता है. इसमें आए दिन यात्रियों की जान जाती रहती है और उनकी जान को लगातार खतरा बना रहता है. ऐसे में लंबे समय से यात्रियों की तरफ से अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की मांग की जा रही है. त्यौहारों के सीजन को देखते हुए रेलवे ने ही इस रूट पर विशेष ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. इससे यात्रियों को खासा फायदा पहुंचने की उम्मीद है.

Last Updated : Sep 25, 2019, 7:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details