अलवर. जिले में कोरोना वैक्सीन रखने और उसके लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिला मुख्यालय पर शुरुआत में सेंट्रल वैक्सीन स्टोरेज केंद्र पर कोरोना वैक्सीन रखी जाएगी. उसके बाद जिले के सभी कोल्ड चेन सेंटर पर वैक्सीन को रखने की व्यवस्था रहेगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो वैक्सीन रखने के लिए इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीन लगाई जाएगी.
अलवर में कोरोना का प्रभाव लगातार रहा. अब तक जिले में 27 हजार से अधिक कोरोना के संक्रमित लोग मिल चुके हैं. जबकि दो लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अलवर में कोरोना के लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि, अब बीते दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या कम हुई है. वहीं प्रशासन और सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी भी कर ली गई है. अलवर में मुंगास्का स्थित स्वास्थ्य विभाग के दवा भंडार केंद्र में कोरोना वैक्सीन रखी जाएगी. बच्चों और अन्य लोगों को लगने वाले वैक्सीन और टीके भी अभी यहीं पर रखे जाते हैं. इसके बाद जिले में 108 जगहों पर वैक्सीन रखने की व्यवस्था है. सभी केंद्रों पर वैक्सीन के तहत तापमान के अनुसार वैक्सीन रखने के इंतजाम है. सभी जगहों पर कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. साथ ही पूरी व्यवस्था पर नजर मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू होता है.
मेडिकल स्टाफ को लगेगी पहले वैक्सीन