राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कोरोना वैक्सीन की तैयारी पूरी, ये रहेगी व्यवस्था - COVID-19 vaccination in Rajasthan

अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए तैयारी शुरू हो गई है. वैक्सीन अलवर के कोल्ड चेन सेंटर पर रखी जाएगी. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी.

Alwar news, COVID-19 vaccination
अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू

By

Published : Jan 2, 2021, 7:44 AM IST

अलवर. जिले में कोरोना वैक्सीन रखने और उसके लगाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है. जिला मुख्यालय पर शुरुआत में सेंट्रल वैक्सीन स्टोरेज केंद्र पर कोरोना वैक्सीन रखी जाएगी. उसके बाद जिले के सभी कोल्ड चेन सेंटर पर वैक्सीन को रखने की व्यवस्था रहेगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो वैक्सीन रखने के लिए इंतजाम पूरे किए जा चुके हैं. पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के वैक्सीन लगाई जाएगी.

अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू

अलवर में कोरोना का प्रभाव लगातार रहा. अब तक जिले में 27 हजार से अधिक कोरोना के संक्रमित लोग मिल चुके हैं. जबकि दो लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. अलवर में कोरोना के लगातार नए मरीज सामने आ रहे हैं. हालांकि, अब बीते दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या कम हुई है. वहीं प्रशासन और सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी भी कर ली गई है. अलवर में मुंगास्का स्थित स्वास्थ्य विभाग के दवा भंडार केंद्र में कोरोना वैक्सीन रखी जाएगी. बच्चों और अन्य लोगों को लगने वाले वैक्सीन और टीके भी अभी यहीं पर रखे जाते हैं. इसके बाद जिले में 108 जगहों पर वैक्सीन रखने की व्यवस्था है. सभी केंद्रों पर वैक्सीन के तहत तापमान के अनुसार वैक्सीन रखने के इंतजाम है. सभी जगहों पर कोल्ड चेन मेंटेन करने के लिए कर्मचारी लगे हुए हैं. साथ ही पूरी व्यवस्था पर नजर मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सिस्टम लागू होता है.

मेडिकल स्टाफ को लगेगी पहले वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि शुरुआत के चरण में प्राइवेट और सरकारी अस्पताल के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, स्वास्थ्य कर्मी, आशा सहयोगिनी और अन्य स्वास्थ्य विभाग से जुड़े हुए कर्मचारी अधिकारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. उसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके तहत पहले चरण में जिन लोगों के वैक्सीन लगनी है, उनके चयन करने की प्रक्रिया भी विभाग की तरफ से कर ली गई है.

यह भी पढ़ें.सरिस्का में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ बढ़ी लोगों की संख्या, हर दिन पहुंच रहे 700 से ज्यादा पर्यटक

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा प्राइवेट में सरकारी अस्पताल के स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी. निजी अस्पतालों का स्टाफ भी वैक्सीन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा ने कहा कि वैक्सीन को रखने के लिए अलग से इंतजाम किए जाएंगे. वैक्सीन की दो डोज अलग-अलग समय अंतराल में लोगों को दी जाएगी. सरकार के निर्देश के अनुसार अलवर में कोरोना वैक्सीन रखने और लगाने की व्यवस्था कर ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details