राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः बहरोड़ में शुरू हुई नगर पालिका चुनावों की तैयारियां, SDM ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

अलवर के बहरोड़ में लॉकडाउन के बाद अब नगर पालिका चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसके लिए बहरोड़ एसडीएम संतोष मीणा और नगर पालिका ईओ की टीम ने गुरुवार को पोलिंग बूथ बनाने की जगहों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया.

Alwar Behror News, Rajasthan News
बहरोड़ में SDM ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 4, 2020, 7:49 PM IST

बहरोड़ (अलवर).बहरोड़ में लॉकडाउन के बाद अब नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है. नगर पालिका चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ प्रसासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके तहत बहरोड़ एसडीएम संतोष मीणा और नगर पालिका ईओ की टीम ने गुरुवार को मतदान करवाने के लिए पोलिंग बूथ बनाने की जगहों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया.

बहरोड़ नगरपालिका में पिछले साल 25 वार्ड थे, अब जिनकी संख्या को बढ़ाकर 35 कर दिया गया है. जिसको लेकर आज बहरोड उपखण्ड अधिकारी संतोष कुमार मीणा ने चुनाव को नगरपालिका चुनाव को लेकर बढ़े 10 वार्डों में मतदान केंद्र बनाने के लिए जगहो का निरीक्षण किया. इस दौरान बहरोड तहसीलदार रोहिताश शर्मा और नगर पालिका ईओ मनीषा यादव सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

पढ़ेंःभीलवाड़ा: ABVP का बिजली बिल के विरोध में दिल दहला देने वाला प्रदर्शन, खून से भरी थाली कर दी अधिकारियों के आगे

बता दें कि, नगर पालिका चुनावों के लिए प्रत्येक वार्ड में अलग से पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे. चुनाव की तैयारियों के साथ सरकारी मशीनरी के द्वारा मतदाता सूचियों का दोबारा निरीक्षण का काम भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही बहरोड़ में राजीनीतिक पार्टियों के संभावित दावेदारों ने टिकिट की दावेदारी और मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा नगरपालिका चेयरमैन पद के चुनाव के दावेदारों के द्वारा लॉबिंग कर प्रत्याशी खड़ा करने के लिए डमी प्रत्याशी भी तैयार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details