अलवर.जिले की 6 पंचायत समितियों में सुबह 8 बजे से ही वोटिंग लगातार जारी है. सुबह 10 बजे तक करीब 10.26 फसदी मतदान हुआ है. बता दें कि अभी तक मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है.
पंचायत चुनाव का आज दूसरा चरण है. अलवर जिले की 6 पंचायत समितियों के 1010 मतदान केंद्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. जिले में 18 जिला परिषद सदस्य एवं 120 पंचायत समिति सदस्यों के लिए वोट डाले जा रहे हैं. दूसरे चरण में थानागाजी, रैणी, राजगढ, कठूमर, लक्ष्मणगढ़ और गोविंदगढ़ पंचायत समितियों में मतदान जारी है.
किस पंचायत समिति में कितने मतदान केंद्र ?
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में थानागाजी की 39 ग्राम पंचायतों में 197 मतदान केन्द्र, रैणी की 26 ग्राम पंचायतों के 159 मतदान केन्द्र, राजगढ़ की 34 ग्राम पंचायतों के 168 मतदान केन्द्र, गोविंदगढ़ की 25 ग्राम पंचायतों के 119 मतदान केन्द्र, लक्ष्मणगढ़ की 24 ग्राम पंचायतों के 131 मतदान केन्द्र और कठूमर की 47 ग्राम पंचायतों के 236 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जा रहे हैं.