राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पल्स पोलियो अभियान : अलवर में करीब 6 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

पूरे अलवर जिले में पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए 3300 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 5 लाख 41 हजार 848 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

पल्स पोलियो अभियान ,polio campaign
पल्स पोलियो अभियान

By

Published : Jan 19, 2020, 2:18 PM IST

अलवर. जिले में रविवार से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन दिन के पल्स पोलियो अभियान शुरू हो गया है. जिसकी शुरुआत सीएमएचओ ने शिवाजी पार्क के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर की. जिले में चिकित्सा विभाग ओर से रोटरी क्लब ऑफ अलवर शहर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है.

पल्स पोलियो अभियान

अलवर जिले में लगभग 5 से 6 लाख बच्चों को पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि आज नजदीकी क्षेत्र के 0 से 5 साल के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. पूरे अलवर जिले में 3300 पल्स पोलियो की दवा पिलाने के बूथ बनाए गए हैं. जिसमें 5 लाख 41 हजार 848 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें.अलवर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

इसके अलावा मोबाइल पार्टी की 124 टीमें बनाई गई है. वहीं 95 ट्रांजैक्ट टीम भी बनाई गई है. रविवार को जिन बच्चों को बूथों पर दवा नहीं पिलाई जा सकेगी, उनको सोमवार और मंगलवार 2 दिन तक घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

उन्होंने कहा, कि घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाने से फिर कोई भी बच्चा पल्स पोलियो अभियान की दवा से नहीं छूटेगा. वहीं रोटरी क्लब की ओर से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पल्स पोलियो की दवाई पिलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details