राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बानसूर: नाकेबंदी के दौरान 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार - हिंदी न्यूज

बानसूर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिसके चलते पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जाते 2 बदमाशों को गिफ्तार किया है. साथ ही 5 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की है.

ALWAR NEWS, RAJASTHAN NEWS, ILLEGAL LIQUOR, TWO ARREST
पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को गिरफ्तार किया

By

Published : Apr 7, 2020, 10:19 PM IST

बानसूर (अलवर). बानसूर पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब की पकड़ के लिए चल रहे अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके चलते पुलिस ने अवैध रूप से अंग्रेजी शराब ले जाते दो लोगों को गिफ्तार किया है. साथ ही 5 पेटी अंग्रेजी शराब भी बरामद की है.

पढ़ें-गहलोत सरकार 3 चरणों में खत्म करेगी Lockdown, शुरुआती चरण में इन्हें मिलेगी छूट

बता दें कि लॉकडाउन के चलते शराब माफिया अवैध रूप से पांच अंग्रेजी शराब की पेटियां बोलेरो गाड़ी से ले जा रहे थे. पुलिस के अनुसार मुखबीर से सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी में शराब ले जाई जा रही है. जिस पर पुलिस उपखंड क्षेत्र के हरीपुरा स्टैंड बुर्जा गांव पुहंची और वहां नाकाबंदी की. उसी दौरान एक बोलेरो गाड़ी को रुकवा कर तलाशी ली तो उसमें पांच अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई मिली.

पढ़ें-CORONA को हराकर घर लौटा जोधपुर का उत्तमचंदानी परिवार, पड़ोसियों ने थाली बजाकर किया स्वागत

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले आरोपी राजेश निवासी नारायणपुर, दूसरा आरोपी उमेश निवासी बिलाली गांव को गिरफ्तार किया. साथ ही बोलेरो गाड़ी को जब्त किया गया और दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details