बानसूर (अलवर). थाना पुलिस ने त्योहारी सीजन को देखते हुए और कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लोगों से समझाइश की और मास्क पहनने का आग्रह किया. इस दौरान बानसूर थाना अधिकारी अवतार सिंह के दिशा निर्देशानुसार बिना मास्क वाले दोपहिया और चौपहिया वाहन चालकों के चालान भी काटे गए.
बिना मास्क वालों के कटे चालान बानसूर थाना एसआई मोहन लाल ने बताया कि बिना मास्क लगाए घूम रहे दोपहिया वाहन चालकों के 100 से 200 रुपये के चालान बनाए जा रहे हैं. साथ ही उनसे समझाइश की जा रही है कि इस महामारी की रोकथाम के लिए मास्क का प्रयोग करें. ऐसा नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंःलोकसभा स्पीकर ने किया सबसे पहले वोट, कहा- पंचायत, नगर निगम से लेकर संसद तक खत्म हो हंगामे की प्रवृत्ति
बानसूर में इन-दिनों पुलिस जगह-जगह अभियान चलाकर कोरोना के समय सरकार की गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों पर जुर्माना लगा रही है. इस दौरान लोगों ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना की. बता दें कि त्योहारी सीजन पर बाजारों में लोगों की ज्यादा भीड़ रहती है. ऐसे में कई लोग ऐसे है जो बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलते है. उन लोगों पर पुलिस सख्ती अपनाते हुए चालान काट रही है. साथ ही मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व लोगों को समझा रही है.