अलवर.एक तरफ कोरोना महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. दूसरी ओर अलवर शहर के लोगों को पानी, बिजली और सफाई की अव्यवस्थाओं को लेकर मजबूरी पर सड़कों पर आना पड़ रहा है. बता दें कि अलवर के वार्ड नंबर 15 में लोगों को पानी और सफाई की अव्यवस्थाओं के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के लोगों का कहना है कि कई बार पानी की समस्या से जिला प्रशासन जलदाय विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
इसके अलावा वार्ड में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. जिसपर सफाई कर्मचारी समय पर नहीं आते या फिर संसाधनों की कमी का हवाला देकर गंदगी के ढेरों को वहीं छोड़ चले जाते हैं. वार्ड नंबर 15 के पार्षद कैलाश कोली ने बताया कि वार्ड में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. प्रशासन का इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं है. प्रशासन सिर्फ कोरोना की गाइडलाइन और जन समझाइश पखवाड़े की पालना कराने के लिए लोगों को घरों में कैद कर रहा है. जबकि पानी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ रहा है.