राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में एक माह में तीसरी बार आया पैंथर, पांच घंटे बाद पकड़ा गया

जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र के पूनखर और दुब्बी गांव के बीच स्थित एक फॉर्म हाउस में शनिवार को एक पैंथर घुस गया, जो फॉर्म  एक कमरे में बंद हो गया.

अलवर में एक माह में तीसरी बार आया पैंथर, पांच घंटे बाद पकड़ा गया

By

Published : Apr 7, 2019, 11:01 AM IST

अलवर. जिले के मालाखेड़ा क्षेत्र के पूनखर और दुब्बी गांव के बीच स्थित एक फॉर्म हाउस में शनिवार को एक पैंथर घुस गया, जो फॉर्म एक कमरे में बंद हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम फार्म हाउस पर पहुचीं और पैंथर को ट्रेंकुलाइज किया. इस प्रकिया में करीब पांच घंटे लग गए. जिसके बाद पैंथर को सरिस्का के काली घाटी एरिया में छोड़ दिया गया.

अलवर में एक माह में तीसरी बार आया पैंथर, पांच घंटे बाद पकड़ा गया

आपको बता दें कि शानिवार की सुबह करीब साढ़े 9 बजे फॉर्म हाउस का चौकीदार पाइप उठा रहा था. उसी समय चौकीदार को पैंथर नजर आया. पैंथर पाइप के पास खड़ा हुआ था. चौकीदार शोर मचाते हुए वहां से भागा, तो पैंथर भी वहां से हटकर फॉर्म हाउस के एक कमरे में घुस गया.

पैंथर जैसे ही कमरे में घुसा उसी समय दो युवकों ने कमरे का गेट बंद कर दिया. चौकीदार ने इसकी सूचना फार्म के मालिक को दी. मालिक ने पुलिस व वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी. वन विभाग की टीम पैंथर का रेस्क्यू करने पहुंची.

जिसके बाद विभाग की टीम ने पांच घंटे में पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर लिया. उसके बाद पैंथर को काली घाटी एरिया के जंगलों छोड़ दिया गया. मामले की सूचना पूरे क्षेत्र में फैल गई.

जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग फार्म हाउस के बाहर अंदर जमा हो गए. ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से लोगों को दूर किया.अलवर के आबादी वाले इलाके में पैंथर के एक माह में घुसने की यह तीसरी घटना है. इससे पहले अलवर शहर में पैंथर दो बार आ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details