मुण्डावर (अलवर).मुण्डावर-सोडावास सड़क मार्ग पर चिरूनी नदी पुलिया के पास सोमवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गई.
ये पढ़ें:अलवर: डॉ. रोहिताश शर्मा ने छिड़काव के लिए एसडीएम को सौंपा सैनिटाइजर से भरा टैंकर
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पीपली गांव निवासी करण सिंह और घनश्याम बाइक पर सवार होकर सोडावास से अपने गांव पीपली जा रहे थे. तभी चिरूनी नदी पुलिया के समीप पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार घनश्याम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया.
ये पढ़ें:लॉकडाउन में ड्यूटीः घर नहीं जा पा रहे पुलिसकर्मी, वर्दी धोने के लिए थाना में लगी वॉशिंग मशीन
सूचना मिलने पर मृतक और घायल को एम्बुलेंस से मुण्डावर सीएचसी लाया गया. जहां घायल को प्राथमिक उपचार दिया गया. घटना की सूचना पाकर थाना पुलिस मुण्डावर सीएचसी पहुंची. मृतक के शव को मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया.