राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बावजूद हरियाणा बार्डर पर बरती जा रही लापरवाही

अलवर के रामगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद हरियाणा राजस्थान सीमा पर लगातार लापरवाही की जा रही है. जहां यात्रियों और वाहन चालकों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट चेक नहीं की जा रही है. जिसपर बिना रिपोर्ट दिखाए लोग बेखौफ होकर सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. जबकि राज्य सरकार और जिला कलेक्टर की ओर सख्त निर्देश के बावजबद ऐसी लापरवाही सामने आ रही है.

अलवर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, alwar news
बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बावजूद हरियाणा बार्डर पर बरती जा रही लापरवाही

By

Published : Apr 13, 2021, 9:15 PM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले मेंएक तरफ जिले में रोजाना कोरोना महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ राज्य सरकार और जिला कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी हरियाणा सीमा बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों और कर्मचारियों की ओर से लापरवाही बढ़ती जा रही है. रामगढ़ तहसीलदार की ओर से अन्तर्राज्यीय हरियाणा सीमा का निरीक्षण किया तो बसों में बैठे यात्रियों की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा हैं. नाहीं यात्रियों और वाहन चालकों से आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट देखी जा रही है.

बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों के बावजूद हरियाणा बार्डर पर बरती जा रही लापरवाही

बता दें कि गत दिनों जिला कलेक्टर भी बॉर्डर का निरीक्षण करने के लिए आए थे. जहां बॉर्डर पर कार्यरत कर्मचारियों को सख्ती से ड्यूटी करने का आदेश दिए थे. एसपी ने भी रात्रि 8 बजे बॉर्डर का निरीक्षण किया था. उस दौरान पुलिस कर्मियों को सख्ती बरतने के आदेश दिए थे.

पढ़ें:राजगढ़ में बीजेपी समर्पण निधि अभियान कार्यक्रम को लेकर बैठक, भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर दीपदान

उसके बावजूद बॉर्डर पर लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही चेकिंग के नाम पर कागज पूर्ति की जा रही है. अधिकारियों को बॉर्डर का निरीक्षण करने के लिए आते देख दिखावा करते हैं. साथ ही मंगलवार दोपहर तहसीलदार घमण्डी लाल मीणा की ओर से हरियाणा सीमा पर राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहन चालकों से आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नहीं दिखाने वाले दो वाहनों को वापस भेजा गया.

इसके अलावा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने वाले 14 लोगों के चालान काटे गए. सीमा पर मौजूद कर्मचारियों को निर्देश दिए कि बिना आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखे किसी को भी राज्य में प्रवेश नहीं करने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details