अलवर.जिले में पानी के हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं. शहर में 2 दिन में 1 बार पानी सप्लाई किया जाता है. जिसके कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. कुछ क्षेत्र में तो सिर्फ 8 से 10 मिनट पानी सप्लाई होता है. तो ऐसे भी इलाके हैं जहां कई दिनों तक पानी सप्लाई नहीं होता है. कृषि कॉलोनी और पुराने मोहल्लों के साथ अभी यूआईटी और हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में भी हालात खराब हैं. परेशान लोग आए दिन विरोध प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उसके बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.
प्रशासन की तरफ से भी पानी के समस्या को लेकर कोई इंतजाम नहीं (Municipal Councillor Protest against water supply department) किया गया है. यही कारण है कि हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. अलवर जिले में पानी के लिए प्रतिदिन तीन से चार जगहों पर जाम लगते हैं. पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 24 की पार्षद सुमन चौधरी मनु मार्ग क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं और विरोध प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद जलदाय विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पार्षद को नीचे आने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने नीचे आने से मना कर दिया.