राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Alwar: पानी टंकी पर चढ़ी वार्ड 24 की पार्षद! जानिए क्यों - ETV bharat rajasthan news

अलवर में पानी की समस्या विकराल रूप ले रही (Alwar Water Crisis) है. पीने के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिलने से लोग खासे परेशान हैं. इतना ही नहीं जलदाय विभाग के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है. ऐसे में (Protest against water crisis in alwar) अलवर के वार्ड नंबर 24 की पार्षद और वार्ड के कुछ लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए और अपना विरोध जताया. तो दूसरी तरफ वार्ड नंबर 28 के पार्षद ने क्षेत्र के लोगों के साथ बस स्टैंड मार्ग पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.

Protest against water crisis in alwar
अलवर में पानी की समस्या के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Apr 17, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Apr 17, 2022, 1:58 PM IST

अलवर.जिले में पानी के हालात दिनोंदिन खराब होते जा रहे हैं. शहर में 2 दिन में 1 बार पानी सप्लाई किया जाता है. जिसके कारण लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. कुछ क्षेत्र में तो सिर्फ 8 से 10 मिनट पानी सप्लाई होता है. तो ऐसे भी इलाके हैं जहां कई दिनों तक पानी सप्लाई नहीं होता है. कृषि कॉलोनी और पुराने मोहल्लों के साथ अभी यूआईटी और हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियों में भी हालात खराब हैं. परेशान लोग आए दिन विरोध प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उसके बाद भी जलदाय विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

प्रशासन की तरफ से भी पानी के समस्या को लेकर कोई इंतजाम नहीं (Municipal Councillor Protest against water supply department) किया गया है. यही कारण है कि हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. अलवर जिले में पानी के लिए प्रतिदिन तीन से चार जगहों पर जाम लगते हैं. पानी की समस्या को लेकर वार्ड नंबर 24 की पार्षद सुमन चौधरी मनु मार्ग क्षेत्र स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं और विरोध प्रदर्शन किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद जलदाय विभाग और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पार्षद को नीचे आने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने नीचे आने से मना कर दिया.

पढ़ें-Water Crisis in Alwar : गर्मी के साथ जल संकट भी शुरू, महिलाओं ने रोका अधिकारियों का रास्ता...

वार्ड के पार्षदों ने किया प्रदर्शन: उन्होंने कहा कि जब तक उनके क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान नहीं होगा, वो नीचे नहीं आएंगी. नाराज पार्षद बोलीं कि कई बार पानी को लेकर उनके क्षेत्र के लोग प्रदर्शन कर चुके हैं, अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके हालात में कोई सुधार नहीं है. उल्टे हालात ज्यादा खराब ही हो रहे हैं. दूसरी तरफ वार्ड नंबर 28 के पार्षद रमन सैनी ने सैकड़ों लोगों के साथ बस स्टैंड सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.

जाम की वजह से रोडवेज की बसें बाहर नहीं निकल पाई. कई घंटों तक हालात खराब रहे. मामले (Protest against water crisis in alwar) की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई. पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. कुछ देर में जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द ही क्षेत्र में पानी की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम खोला.

Last Updated : Apr 17, 2022, 1:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details