अलवर.लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालकनाथ बहरोड़, तिजारा और किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से वोट डालने की अपील की. इस दौरान ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में बाबा बालकनाथ अलवर सहित देशभर में मोदी के नाम पर एक तरफा वोट डल रहे हैं.
लोकसभा सीट अलवर में 7 बजे से मतदान जारी है. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक मतदान की अपील की है. वहीं ईटीवी के साथ बातचीत के दौरान बाबा बालक नाथ ने कहा कि वो हमेशा जीते हुए हैं. उन्होंने कहा है कि अलवर महापुरुषों की तपोस्थली है. इसलिए यहां भाजपा को बढ़त मिलेगी.