अलवर. जिले के बहरोड़ थाने पर बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग कर अपने साथी को छुड़ा कर ले जाने का मामला सामने आया था. इस घटना ने पूरे देश में अलवर पुलिस को शर्मसार किया है. घटना पर रविवार को हुई एक प्रेस वार्ता में बोलते हुए बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने कहा यह घटना बड़ी ही चिंताजनक है व दुर्भाग्यपूर्ण है. यह घटना जनता को आहत करने वाली व डराने वाली है.
उन्होंने कहा कि सरकार से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. अगर जांच पड़ताल में यह साबित होता है कि पुलिसकर्मियों ने बदमाश को भगाने में मदद की है तो उस पुलिसकर्मी को बर्खास्त करते हुए उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
पढ़ें:हरियाणा का यह गांव राजस्थान में होना चाहता है शामिल, लोगों ने सौंपा मांग पत्र
उन्होंने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि इस तरह की घटनाओं में आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया जाता है व कुछ समय बाद दूसरी जगह पर लगा दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार को यह विश्वास दिलाना चाहिए कि इस तरह की घटनाओं में जिन अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाती है. उन लोगों को बर्खास्त किया जाए. 5 साल तक उनको किसी भी तरह की पोस्टिंग नहीं दी जाए. फील्ड में लगने की तो अनुमति किसी भी हालत में नहीं मिल सके. जिससे जनता को विश्वास हो वह दूसरे अधिकारियों को सबक मिल सके.
विधायक यादव ने किए कई बड़े खुलासे ईमानदार सिपाहियों से धुलवाए जाते हैं कप
बलजीत यादव ने कहा कि ईमानदार सिपाहियों से हिस्ट्रीशीटर के कप धुलवाए जाते हैं. उनको फील्ड में लड़ने के लिए नहीं भेजा जाता है. उनको आवभगत में लगाए रखते हैं. ऐसे पुलिसकर्मियों को फील्ड में भेजा जाए. जो पुलिसकर्मी उच्च अधिकारियों को मंथली नहीं देते हैं व मक्खन बाजी नहीं करते हैं. उनको कभी फील्ड पोस्टिंग नहीं मिलती. तो वहीं बहरोड़ में एक दर्जन लोग ऐसे हैं जो शराब माफिया हैं, दूध माफिया हैं व होटल माफिया हैं. यह लोग आपसी गैंगो में बैठे हुए हैं. एक दूसरे को मरवाते हैं व दूसरे पर हमला करवाते हैं.
पढ़ें:पत्रकारों पर हमले आरएसएस और बीजेपी करती हैः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
बलजीत यादव ने कहा अब तक बहरोड़ में 3 लोगों की हत्या हो चुकी है. दिवाली के समय त्रिलोक की हत्या हुई. उसके बाद राकेश शर्मा की हत्या हुई व उसके बाद जसराम की हत्या हुई है. अगर सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया तो आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा. इसलिए सरकार को सबसे पहले ऐसे लोगों की कमर तोड़नी चाहिए.
नकली शराब बेचने वाले लोगों, शराब माफिया, दूध माफ़िया, होटल माफियाओं पर लगाम लगाई जानी चाहिए. जिससे यह लोग जो बदमाशों को खुराक दे रहे हैं उसमें कमी लाई जाए. इससे यह बदमाश हरियाणा के नामी बदमाशों को बहरोड में फरारी नहीं करवा सकेंगे व ऐसो आराम नहीं करवा सकेंगे. इससे बहरोड़ शांत रह सकेगा व लोग खुश रह सकेंगे.
पढ़ें:राजस्थान के नए राज्यपाल कलराज मिश्र पहुंचे जयपुर, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
उन्होंने कहा की एक दर्जन लोगों ने पूरे बहरोड़ को बदनाम कर दिया है. तो वहीं इस पूरे मामले से मुख्यमंत्री व डीजीपी को अवगत कराया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को सख्त सजा दिलवाई जाएगी. बलजीत यादव ने गिरफ्तार आरोपी स्वामी के खिलाफ बोलते हुए कहा कि यह लोग खुलेआम घटनाए करवाते हैं. इन लोगों की हिम्मत से पता चलता है कि यह लोग थाने में जाकर पुलिस से सांठगांठ करते हैं व खुलेआम घटनाओं को अंजाम दिलवाते हैं.
बलजीत यादव ने कहा कि मैंने पहले भी स्वामी के शराब के ठेकों को बंद करवाया है. इस तरह के लोग पूरे बहरोड़ को बदनाम कर रहे हैं. बदमाश के पास मिले पैसों को लेकर बलजीत यादव ने कहा की हो सकता है बदमाश को किसी ने किसी तरह की सुपारी दी होगी. क्योंकि अभी तक के पूरे मामले में जिस तरह की पुलिस गोल-गोल पूरे मामले को घुमा रही है. ऐसे में साफ है कि कहीं ना कहीं इसमें कुछ और मामला हो सकता है.
उन्होंने कई तरह के खुलासे करते हुए कहा कि पुलिस कह रही है कि नाकेबंदी के दौरान बदमाश को पकड़ा है. जबकि किसी भी तरह की कोई नाकेबंदी नहीं थी. यह बदमाश गाड़ी में मौजूद था व पैसे इसके पास रखे हुए थे. इसके साथ ही बदमाश मौके से फरार हो गए. यह पैसे बहरोड़ के ही किसी बदमाश के माध्यम से इन को दिए गए थे. लगता है बदमाश इनको और पैसे देने आ रहे थे. लेकिन उससे पहले यह पकड़े गए.