अलवर.प्रदेश में 19 नए जिले बनने के बाद कहीं विरोध तो कहीं खुशी का माहौल है. इस बीच मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फैसले आम आदमी के लिए फायदेमंद है. नए जिले बनने से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं. प्रशासन के पास लोगों को आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. नए जिला में कलेक्टर-एसपी अपने क्षेत्र पर ध्यान दे सकेंगे.
राजस्थान सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. कई सालों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही थी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस फैसले का कुछ लोगों ने स्वागत किया तो कुछ ने इसका विरोध किया. ऐसे में प्रदेश सरकार में मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी. कांग्रेस सरकार ने आमजन के लिए बेहतर योजनाएं शुरू की, सरकार की योजनाओं का लोगों को सीधा फायदा मिला है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आम जन के नेता हैं. नए जिले बनाने का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा. प्रदेश का बेहतर विकास होगा.