राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः प्रसूता की इलाज के दौरान मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

बानसूर के निजी अस्पताल में प्रसव ऑपरेशन के दौरान प्रसूता की मौत से गुस्साएं परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया. साथ ही परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस भी पहुंची मौके पर पहुंची और उनकी ओर से मामला शांत करवाया गया.

alwar news, ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने किया हंगामा, बिगड़ी तबीयत हुई मौत, प्रसूता की ऑपरेशन, rajasthan news
परिजनों ने किया हंगामा

By

Published : Jan 16, 2020, 5:21 PM IST

बानसूर (अलवर).जिले में बानसूर के एक निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. दरअसल मामला बानसूर का है जहां एक निजी अस्पताल में गांव मंडली के कुछ लोग एक महिला की डिलीवरी के लिए आए थे. जहां डिलीवरी के दौरान महिला की मौत हो गई. वहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया.

अस्पताल परिसर में परिजनों ने किया हंगामा

हंगामे की सूचना मिलने पर बानसूर पुलिस मौके पर पहुंची और उनकी ओर से मामला शांत करवाया गया. परिजनों का आरोप है कि सुबह करीब 4:00 बजे प्रसूता को ऑपरेशन से एक बच्ची पैदा हुई थी. जिसके बाद उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी और तबीयत बिगड़ने के दौरान उसकी मौत हो गई.

पढ़ेंः मकान के फ्रंट पर लगी रेलिंग के बीच में गैप होने से गिरा 20 माह का बच्चा, इलाज के दौरान मौत

परिजनों का आरोप है कि मृतका संगीता यादव की मौत के बाद भी डॉक्टरों ने उसे कोटपूतली के रेफर कर दिया. लेकिन कोटपूतली में उन्होंने सरकारी अस्पताल की जगह निजी अस्पताल में जाने के लिए कहा. वहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने प्रसूता को मृत घोषित कर दिया. साथ ही प्रसूता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और बानसूर थाने में मुकदमा दर्ज भी करवाया गया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details