अलवर.जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर 10 की रहने वाली एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी से नीचे उतारकर सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
जानकारी के अनुसार मृतका कंचन की शादी 3 साल पहले स्कीम नंबर 10 निवासी अनिल से साल 2017 में हुई थी. वहीं, कंचन कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान चल रही थी और उसने रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसकी जानकारी पुलिस को दी गई.