राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एलएचएस निर्माण कार्य के चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, यात्रियों को होगी परेशानी

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल में पठानकोट कैंट व जम्मूतवी रेलवे खंड के बीच एलएचएस निर्माण कार्य किया जाएगा. इसलिए इस मार्ग की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी तो वहीं रेलवे ने शताब्दी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की है.

Alwar Railway News, अलवर रेलवे न्यूज

By

Published : Nov 1, 2019, 3:38 PM IST

अलवर.उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेलवे मंडल पर पठानकोट कैंट से जम्मूतवी रेलवे खंड के मध्य एलएचएम निर्माण कार्य किया जाएगा. इसलिए अलवर रूट की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. गाड़ी संख्या 19415 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन पठानकोट से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच 17 नवंबर से 24 नवंबर तक रद्द रहेगी.

एलएचएस निर्माण कार्य के चलते अलवर रूट की कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

इसी तरह से गाड़ी संख्या 19416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद ट्रेन कटरा से पठानकोट तक 19 नवंबर से 26 नवंबर तक रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 19223 अहमदाबाद जम्मू तवी पठानकोट से जम्मू तवी के बीच 18 नवंबर से 25 नवंबर तक व गाड़ी संख्या 19224 अहमदाबाद-जम्मूतवी, जम्मू तवी से पठानकोट के बीच 19 नवंबर से 26 नवंबर तक रद्द रहेगी. रेलवे की तरफ से रहने वाली ट्रेनों की जानकारी सभी जंक्शन पर दी जा रही है. जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो.

पढ़ें- रेनवाल नगरपालिका परिसर में 18 साल से अनावरण के इंतजार में खड़ी है पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मूर्ति

इसके अलावा रेलवे की तरफ से 23 ट्रेनों के डिब्बों में बढ़ोतरी की गई है. इसमें उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन, उदयपुर शालीमार उदयपुर एक्सप्रेस ट्रेन, उदयपुर जयपुर उदयपुर ट्रेन, बीकानेर-दादर-बीकानेर साप्ताहिक ट्रेन, जयपुर-जोधपुर-जयपुर ट्रेन, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर, श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर, श्री गंगानगर नांदेड़ सहित करीब 23 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है.

नई दिल्ली-दौराई-अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में एक वातानुकूलित चेयर का डिब्बे की बढ़ोतरी की गई है. 1 नवंबर से 15 नवंबर तक यह बढ़ोतरी रहेगी. इससे जयपुर अलवर रेवाड़ी गुड़गांव के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details