अलवर.जिले के बानसूर तहसील पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई. बानसूर के न्यायालय परिसर में एडीजे डॉ. रूबीना परवीन अंसारी, मुंसिफ मजिस्ट्रेट कविता शर्मा और उपखंड अधिकारी राकेश मीणा ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए गांधी जयंती मनाई.
बानसूर में मनाई गई गांधी जयंती इसके पश्चात एसएमएस स्कूल के बच्चों को एडीजे और मुंसिफ मजिस्ट्रेट ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया. इससे पूर्व स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. जो गांधी पार्क जाकर समाप्त हुई. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने शहर के मुख्य मार्गों को साफ-सुथरा कर लोगों के बीच स्वच्छता का संदेश दिया. साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी याद किया गया.
पढ़ें- अकाली दल और भाजपा में तनातनी, टूट सकता है पुराना 'गठबंधन'
इस दौरान सीनियर एडवोकेट लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि गांधीजी ने देश के लिए पूरा जीवन समर्पित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य रखा. अब यह देशवासियों का दायित्व है कि भारत को प्लास्टिक से मुक्त करें. क्योंकि, ये पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है.
पढ़ें- गोरखपुर ऑक्सीजन कांड : डॉ कफील ने दी सफाई, कहा- सरकारी नौकरी के दौरान नहीं की प्राइवेट प्रैक्टिस
बानसूर सरपंच मोती लाल मीणा और सीनियर अधिवक्ता लक्ष्मण प्रसाद बोहरा ने गांधी पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माला पहनाते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला. इसके पश्चात कस्बे की आरसीआई स्कूल कस्बे के कोटपूतली रोड पर एडीजे, मुंसिफ मजिस्ट्रेट और एसडीएम राकेश मीणा ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कस्बे के मुख्य मार्ग से नारे लगाते हुए प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली निकाली.