मुण्डावर (अलवर).जिले के मुण्डावर उपखंड स्थित गांव सिरोडकलां में एक मकान में आकाशीय बिजली गिरने से कमरे की छत में छेद हो गया. वहीं छत की पट्टियों में दरारें आ गई. आकाशीय बिजली गिरने से घर की बिजली की वायरिंग, उपकरण और लाइट फिटिंग जल गई.
घटना की सूचना पर मौके पर सरपंच जगबीर चौधरी और पटवारी दीपेंद्र पहुंचे. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सिरोडकलां निवासी पन्नीराम जाट के मकान पर रविवार करीब दोपहर 3:30 बजे आकाशीय बिजली गिरी, जिससे मकान की छत में छेद हो गया. छत के पटाव (पट्टियां) में दरारें आ गई. साथ ही शार्ट सर्किट होने से पूरे घर की बिजली गुल हो गई और विद्युत उपकरण जल गए. जिससे पन्नीराम को लगभग एक लाख रुपए का नुकसान हो गया.