राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में कानून व्यवस्था चौपट...मुख्यमंत्री के गृह जिले के हालात भी खराब...क्राइम रेट में 30 प्रतिशत का इजाफा : लक्ष्मीकांत भारद्वाज - Laxmikant Bharadwaj

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज मंगलवार को अलवर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में क्राइम तेजी से बढ़ा है. खुद मुख्यमंत्री के गृह जनपद में हालात खराब है. खुलेआम बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. तो वहीं महिला व बच्चों के साथ भी होने वाली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

By

Published : Apr 17, 2019, 9:07 AM IST

अलवर में भाजपा और कांग्रेस के नेताओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है. आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज अलवर आए. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने जो वादे किए थे, उनमें से एक भी वादा अभी तक पूरा नहीं किया है. जनता का वोट लेने के लिए कांग्रेस ने झूठे वादे किए. चुनाव से पहले कांग्रेस ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ करने की बात कही थी. लेकिन किसान का एक भी रुपया माफ नहीं किया गया है. इसके अलावा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिला है. ऐसे में सरकार अपने वादों से पूरी तरह से मुकर चुकी है.

लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल


साथ ही उन्होंने ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था खराब है.पूरे प्रदेश के हालात तो खराब तो है ही खुद मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं. जिनसे पूरे प्रदेश शर्मसार हो रहा है. लेकिन उसके बाद भी प्रदेश सरकार अपनी आंख बंद करके चुपचाप बैठी हुई है. इसी तरह के हालात रहे तो आने वाले समय में स्थितियां और खराब हो सकती हैं.


लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने प्रदेश के शहर के नाम गिनाते हुए कहा कि अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर व कोटा सहित प्रदेश के प्रमुख जिलों में हत्या लूट जैसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. क्राइम के आंकड़ों पर नजर डालें तो 30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है. ऐसे में साफ है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details