अलवर. नीमराणा और शाहजहांपुर के बीच दिल्ली से रोडवेज बस में आ रहे युवक से ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट (Jewelry Robbery of 2.5 Crores) की बड़ी घटना सामने आई है. लुटेरों ने सीआईएसएफ की वर्दी पहनकर कर पूरी वारदात को फिल्मी स्टाइल में अंजाम दिया. उन्होंने बस के आगे गाड़ी लगाकर बस को रुकवाया, फिर युवक को अपने साथ गाड़ी में ले जाकर उससे ढाई करोड़ की ज्वैलरी लूट ली और उसे जयपुर में पटककर फरार हो गए. जानकारी के अनुसार प्रमोद सैनी पुत्र नागर मल सैनी निवाशी बगड़ झुंझुनूं दिल्ली से जयपुर आ रहे थे. मामले की सूचना पर जयपुर और नीमराणा पुलिस हरकत में आ गई.
यह भी पढ़ें:जोधपुर हादसा: फैक्ट्री मालिक सहित ठेकेदार पर मामला दर्ज, पूरे मामले में जांच शुरू
लूट के बाद जयपुर में पटक गए...
पीड़ित प्रमोद ने नीमराणा पुलिस को बताया कि वह मंगलवार की शाम को बस से दिल्ली से ज्वैलरी को सफाई करवाने के लिए जयपुर के लिए रवाना हुआ था. दिल्ली के करोलबाग से दो लोग भी उसके साथ बस में बैठ गए. जैसे ही बस शाहजहांपुर से आगे पहुंची तो एक गाड़ी बस के आगे आकर रुकी. गाड़ी से उतरे दोनों लोगों ने सीआईएसएफ की वर्दी पहन रखी थी और उसको तस्कर बताकर बस से जबरन उतार कर अपने साथ ले गए. इसके बाद जयपुर के पास उसके बैग में रखी ज्वैलरी व अन्य सामान लूटकर ले गए और उसे रास्ते मे पटककर फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:जोधपुर हादसा : प्रजापत समाज और मृतक मजदूर के परिजनों का धरना समाप्त, 12 लाख रुपये के मुआवजे का आश्वासन
मामला संदिग्ध हो सकता है...
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह श्री विनायक एयर मार्शल कंपनी के दिल्ली ऑफिस में पिछले दो महीने से काम कर रहा है. कंपनी के जयपुर व दिल्ली में ऑफिस है. भिवाडी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि नीमराणा थाने क्षेत्र में बस में ढाई करोड़ के गोल्ड ज्वैलरी की लूट की वारदात सामने आई है. मामला संदिग्ध लग रहा है और जांच की जा रही है. मामला तस्करी या हवाला से जुड़ा भी हो सकता है.