अलवर. जिले के बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के ग्राउंड में मंगलवार से अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो गई है. इसमें सुबह के समय अलग-अलग बैच में हजारों युवाओं ने दौड़ लगाई. 150 से 200 युवाओं के बैच बनाए गए थे. इस भर्ती का आयोजन 18 जुलाई तक होगा, जिसमें अलवर के अलावा 3 जिलों के युवा शामिल होंगे.
4795 अभ्यर्थी शामिल :अलवर की सेना भर्ती राजस्थान की बड़ी भर्तियों में एक है. अलवर में हर साल सेना की तरफ से भर्ती का आयोजन किया जाता है. ये अलवर में दूसरी अग्निवीर सेना भर्ती हो रही है. इससे पहले बहरोड में सेना भर्ती का आयोजन हुआ था. इसके बाद अब अलवर शहर स्थित बाबू शोभाराम कला महाविद्यालय के खेल ग्राउंड में सेना भर्ती हो रही है. इस भर्ती में अलवर, भरतपुर और धौलपुर जिले के 4795 अभ्यर्थी शामिल होंगे. भर्ती प्रक्रिया की ऑनलाइन परीक्षा पहले हो चुकी है. ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले युवाओं को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया गया है. सेना भर्ती को देखते हुए प्रशासन और पुलिस की तरफ से खास तैयारियां की गई हैं.