राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पानी ले जाने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों में खूनी संघर्ष, सात घायल

अलवर के किशनगढ़बास में एक गांव से दूसरे गांव में पानी ले जाने के लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने आपस में एक दूसरे के ऊपर खूनी हमला कर दिया. सूचना पर तीन थानों की पुलिस पहुंची और समझाइश करवाने का प्रयास की, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.

पानी ले जाने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों में खूनी संघर्ष

By

Published : Jun 6, 2019, 10:35 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर).पानी ले जाने को लेकर किशनगढ़बास क्षेत्र में दो गांवों के ग्रामीणों में विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों गांव के लोगों ने लाठी और धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान सात लोग घायल हो गए. दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सूचना पर तीन थानों की पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा.

पानी ले जाने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों में खूनी संघर्ष

ऐसे में तीनों थानों की पुलिस ने दोनों गांवों के ग्रामीणों के बीच समझौता करवाया. वहीं घटना के दौरान एक गांव के ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जान से मारने की धमकी देने की बात कही. आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की लिखित शिकायत भी दी.

जानिए पूरा मामला?
अलवर के किशनगढ़बास के समीप कोलगांव में पानी का बोरिंग करवा कर भूमिगत पाइप लाइन से दूसरे गांव पानी ले जाने को लेकर दो गांवों के ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया. ऐसे में लाठी और डंडों से एक दूसरे पर हमला कर दिए. इस पूरी घटना में सात ग्रामीण घायल हो गए. जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस ने बताया कि घाटोली गांव के जल्ला खान की कृषि भूमि जमीन में पानी नहीं होने पर उसमें पास के गांव कोलगांव में 15 बिस्वा जमीन का टुकड़ा खरीदकर बोरिंग करवा दी. उसके बाद भूमिगत पाइप लाइन डाली और पानी घाटोली गांव की जमीन पर ले जा रहा था. इसका कोलगांव के लोगों ने विरोध किया. विरोध की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में कोलगांव के ग्रामीणों और घाटोली गांव के लोगों में विवाद हो गया. दोनों में जमकर लाठी, डंडे और धारदार हथियार चले. इस खूनी संघर्ष में सात लोग गंभीर घायल हो गए.

कोलगांव की ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पानी का जलस्तर नीचे है. प्रशासन ने डार्क जोन घोषित किया हुआ है. ऐसे में गांव ही पानी के लिए परेशान हैं. वहीं दूसरे गांव घासोली का जल्ला खान उनके गांव में बोरिंग कर उनके खेतों की फसल खराब करके नाली खोदा और भूमिगत पाइप लाइन से पानी अपने गांव में ले गए.

विवाद की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने दोनों पक्षों के लोगों को बैठाकर समझौता कराया. वहीं कोलगांव के ग्रामीणों ने समझौता नहीं किया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने कोलगांव के विवाद मामले में पैरवी करने वालों को जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद घाटोली के ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details