राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में सड़क पर लगे इंडिकेशन बोर्ड पर लटका ट्रोला, Video

अलवर-सिकंदरा मेघा हाइवे पर हनुमान सर्किल के पास एक ट्रोला अचानक सड़क पर लगे इंटीग्रेशन बोर्ड पर लटक गया...हालांकि देखने में यह फिल्मी स्टाइल जैसा लग रहा था...इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था

इंडिकेशन बोर्ड

By

Published : Mar 4, 2019, 4:40 PM IST

अलवर. जिले में सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. अलवर- सिकंदरा मेघा हाइवे पर हनुमान सर्किल के पास एक ट्रोला अचानक सड़क पर लगे इंटीग्रेशन बोर्ड पर लटक गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

देखने में यह फिल्मी स्टाइल जैसा लग रहा था. लेकिन इस दौरान कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की सूचना मिलते ही डंफर के मालिक और लोग मौके पर जमा हो गए. लेकिन पुलिस व जिम्मेदार विभाग के अधिकारी मौके से गायब नजर आए.

लोगों के मुताबिक दिल्ली की तरफ से एक ट्रोला तेज रफ्तार में सिकंदरा मेगा हाइवे पर सिकंदरा की तरफ जा रहा था. ट्रोला के पीछे का हिस्सा ऊपर की तरफ उठा हुआ था. ऐसे में हनुमान सर्किल के पास सड़क पर लगे इंटीग्रेशन बोर्ड से अचानक पीछे का हिस्सा फंस गया. ऐसे में ट्रोला हाइवे पर खड़ा हो गया. इससे सड़क के दोनों तरफ यातायात रुक गया. इसको देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद मौके पर जमा लोगों ने मामले की सूचना ट्रोला मालिक व पुलिस को दी.

लेकिन गनीमत यह रही कि जिस इंडिकेशन बोर्ड में ट्रोला के पीछे का हिस्सा अटका था. वो नीचे नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं इसके चलते घंटो अलवर-सिकंदरा मेघा हाईवे पर जाम के हालात बने रहे. इससे आम लोगों को खासी परेशानी हुई. वहीं इस द्वारा पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. हादसे की सूचना मिलने के बाद भी कई घंटों तक पुलिस के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details