भिवाड़ी (अलवर).भिवाड़ी में एक व्यक्ति को गाय का मांस बेचने और एक व्यक्ति को गौ तस्करी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सीमा पर जारी नाकेबंदी में पकड़े गए.
इनमें से एक युवक रज्जाक उर्फ रज्जू हरियाणा से गोमांस तस्करी करने और जिले के मेवात क्षेत्र में घर-घर बेचने के आरोप में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह व्यक्ति हरियाणा के बूचड़ खानों से 80 रुपये किलो के हिसाब से मांस खरीदता है और जिले के मेवात इलाके में सप्लाई करता है. आरोपी से पुलिस ने एक बाइक के अलावा करीब दस किलो गौमांस भी बरामद किया है. साथ ही पकड़े गये आरोपी से तलाशी में एक लाख रुपये नकद भी मिले हैं, जिसके बारे में यह कोई संतोष प्रद जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने राशि जब्त कर ली है.