राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : बहरोड़ में सट्टा-जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, 60 हजार रुपये समेत 6 बाइक जब्त - क्यूआरटी

अलवर में पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने गुरुवार शाम मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने बहरोड़ कस्बे के श्याम नगर कालोनी के एक फ्लैट में जुआ और सट्टे के खेलते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया.

अलवर में सट्टा-जुआ खेलते हुए 10 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 18, 2019, 10:11 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 10:28 PM IST

बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ पुलिस और क्यूआरटी की टीम ने शाम को मुखबिर की सूचना पर बहरोड़ कस्बे के श्याम नगर कालोनी स्थित फ्लैट में जुआ और सट्टे के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 59, 800 रुपए नकद और छह बाइक जब्त की है.

अलवर में सट्टा-जुआ खेलते हुए 10 लोग गिरफ्तार

बहरोड़ थाना प्रभारी सुगन सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिलने के बाद पुलिस की सयुक्त टीम ने दबिश दी. ऐसे में तास के पत्तों से जुआ खेलने वाले लोगों में हड़कम्प मच गया और इधर-उधर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी 10 आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने मौके से कई जोड़ी तास की पत्ते और 59 हजार रुपए से अधिक की नकदी बरामद व छह बाइक जब्त की है.

बता दें कि पिछले दो महीने पहले भी जुए के खिलाफ बहरोड़ पुलिस ने छापा मारा था. उस दौरान हजारों की नकदी और अन्य सामान बरामद किया था.

Last Updated : Jul 18, 2019, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details