बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ क्षेत्र के आज दोपहर को होटल के अंदर हाइना उर्फ जरख के आने से हड़कंप मच गया. मामले की सूचना लगते ही पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हाइना के रेस्क्यू में जुट गए. बहरोड़ वन विभाग के अधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि आज दोपहर को बहरोड़ के एक होटल से फोन आया कि उनके होटल में जरख आ गया है.
इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाइना जरख को बेहोश कर रेस्क्यू किया. जिसके बाद उसको थानागाजी सरिस्का के जंगलों के छुड़वाने के लिए भेज दिया गया. जरख के द्वारा किसी तरह का नुकसान नहीं किया गया है. इससे पहले बहरोड़ के कांकर दोपा गांव में भी रेस्क्यू कर जरख को पकड़ा था. बता दें कि क्षेत्र में नदी पहाड़ी क्षेत्र है, जिसके कारण वन्य जीव अक्सर क्षेत्र में आ जाते हैं.