राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अग्रसेन जयंती समारोह के अवसर पर बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित - अलवर न्यूज

अलवर में अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह के तत्वाधान में बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी एवं संस्कृत जिला राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग रहे.

अलवर न्यूज, alwar news

By

Published : Sep 27, 2019, 4:13 AM IST

अलवर.जिले में अग्रसेन जयंती समारोह के तहत गुरुवार शाम प्रताप ऑडिटोरियम में अग्रवाल बालक बालिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें 180 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तकनीकी एवं संस्कृत जिला राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग रहे.

अलवर में अग्रवाल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अमित खंडेलवाल ने बताया कि अग्रवाल महासभा की ओर से सुबह सर्वप्रथम अग्रवाल धर्मशाला में रंगोली और मां लक्ष्मी की सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई. उसके बाद शाम को 4:30 बजे बालक बालिकाओं का प्रतिभा सम्मान समारोह रखा गया. जिसमें 180 बालक बालिकाओं को डॉ सुभाष गर्ग ने सम्मानित किया.

यह भी पढ़ें : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव को सौंपा गया IBC 2019 इनोवेशन अवार्ड
इसमें डॉक्टर, पीएचडी और सीए और विभिन्न 10वीं और 12वीं में 80 परसेंट से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं का सम्मान किया गया. समाज के बालक बालिकाओं द्वारा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें फर्स्ट, सेकंड, थर्ड को इनाम देकर सम्मानित किया गया. इसी के साथ अग्रवाल समाज के सभी लोगों ने हर्ष के साथ इस कार्यक्रम का लुफ्त उठाया और इसी क्रम में कल शुक्रवार शाम को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो सभी लोगों के लिए निशुल्क है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details