गजल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग अलवर. शहर की पॉश कॉलोनी स्कीम नंबर दो के गजल रेस्टोरेंट में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. कम समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते आग रेस्टोरेंट के ऊपरी हिस्से में फैल गई. आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
आग लगते ही अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया. फायर की 3 से 4 गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट का फर्नीचर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. इस घटना में रेस्टोरेंट मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. माना जा रहा है कि रेस्टोरेंट में लगे डक्टिंग सिस्टम के कारण आग लगी है, लेकिन अग्निशमन विभाग की तत्परता से समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने की सूचना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई. इसके बाद बड़ी संख्या में शहर के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों का भी जमावड़ा हुआ.
मामले की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को कंट्रोल में लिया और लोगों को घटनास्थल से दूर रखा. घटना के दौरान गनीमत रही कि आग से किसी तरह की कैजुअल्टी नहीं हुई. वहीं, आग लगने की सूचना पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली मौके पर पहुंचे. मंत्री टीकाराम जूली ने घटनास्थल का जायजा लिया और रेस्टोरेंट मालिक को ढांढस बंधाया.
पढ़ें : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर की पति की हत्या
टीकाराम जूली ने कहा कि आग लगने की उन्हें सूचना मिलते ही वो तत्परता से मौके पर पहुंचे, लेकिन तब-तक अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया. उन्होंने बताया आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. जांच के बाद ही आग लगने के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने लोगों को दूर रखा. पुलिस ने आसपास क्षेत्र के घरों को भी खाली कराया गया.