कठूमर(अलवर). प्रदेश में एक के बाद एक दुष्कर्म के नए मामले सामने आ रहे हैं. अब कठूमर के सरकारी अस्पताल में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अस्पताल के एक नर्सिंग कर्मी और 108 एंबुलेंस चालक पर लेबर रूम में दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद कठूमर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अलवर के कठूमर अस्पताल में दलित महिला के साथ गैंगरेप - दलित महिला
अलवर के कठूमर स्थित सरकारी अस्पताल में एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने अस्पताल के एक नर्सिंगकर्मी और 108 एंबुलेंस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी, और न्याय की मांग की है. पीड़िता ने बताया कि वो अपनी पुत्रवधू का प्रसव करवाने के लिए 5 मई को सरकारी अस्पताल आई थी. 7 मई को अस्पताल में काम करने वाले एक नर्सिंग कर्मी और 108 एंबुलेंस के ड्राइवर ने उसको लेबर रूम में बुलाया. और उसके साथ दुष्कर्म किया. 8 मई को पुत्रवधू को अस्पताल से छुट्टी दिलाने के बाद 9 मई को पुलिस को मामले की सूचना दी. पीड़िता ने कहा कि ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी से सजा मिलनी चाहिए.
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं कठूमर अस्पताल के बाहर से अन्य डॉक्टर बुलाकर पीड़िता का मेडिकल कराया गया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले की जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है.